Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, बाल कटवाने आए शख्स ने टिप में दिए लाखों रुपये

लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, बाल कटवाने आए शख्स ने टिप में दिए लाखों रुपये

0
486

कोरोना ने अमेरिका में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. अमेरिका में लगभग एक लाख लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई है. इसे रोकने के लिए भारत सहित दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन किया है. अमेरिका में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लॉकडाउन किया गया था. इसकी वजह से पूरी दुनिया में सभी तरह के कारोबार पूरी तरह से ठप हो गए हैं. हालांकि अब कुछ देशों में लॉकडाउन में ढील भी दी गई है. अमेरिका सैलून के मालकिन ने भी अपनी सैलून खोली और कुछ ही घंटों में लखपति बन गई.

अमेरिका के कोलोराडो राज्य में लॉकडाउन की वजह से सैलून काफी दिनों से बंद थी. जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी गई सैलून एक बार फिर खोल दिए गए ऐसे में एक सैलून की मालकिन और हेयर स्टाइलिस्ट इलिसिया नोवोटनी ने भी लॉकडाउन में ढील के बाद अपनी दुकान खोल दी और ग्राहकों के इंतजार में बैठीं थीं. दोपहर लगभग एक बजे उनकी दुकान पर एक ग्राहक आया और बाल कटवाने के बाद उसने टिप के तौर पर उस महिला को 2500 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 लाख 89 हजार रुपये) दे दिए. इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने न सिर्फ सैलून मालकिन को ही मोटी रकम भुगतान किया बल्कि उसने सैलून के मैनेजर को एक हजार डॉलर (करीब 75 हजार रुपये) और रिसेप्शनिस्ट को भी 500 डॉलर (37 हजार रुपये) की टिप दी फिर वहां से चला गया.

सैलून की मालकिन नोवोटनी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वो कई दिनों से अपने खर्चों को बड़ी मुश्किल से पूरा करने की कोशिश कर रही थी. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद नोवोटनी ने अपना सैलून खोला और सैलून खुलने के बाद एक बेहद साधारण सा दिखाई देने वाला शख्स बाल कटवाने आया और बाल कटवाने के बाद उसने एक मोटी रकम का भुगतान किया. उस शख्स के चले जाने के बाद सैलून की मालकिन और हेयर स्टाइलिस्ट ने उस शख्स को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘इस पैसे की उन्हें बेहद जरूरत थी. हम बता नहीं सकते कि ये पैसा हमारे लिए कितना मायने रखता है.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-unemployment-rate-is-currently-24-percent/