Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से भारत में 9वीं मौत, पश्चिम बंगाल में 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम

कोरोना से भारत में 9वीं मौत, पश्चिम बंगाल में 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम

0
597

कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है. इस बात की जानकारी पश्चिम बंगल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दी.

ममता बनर्जी ने बताया कि कोरोना वायरस से जिस शख्स की मौत हुई वह अपने परिवार के साथ हाल ही में इटली से लौटा था. दरअसल उस शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई लेकिन वह कोरोना वायरस से ग्रस्त था. देश में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.  देश में अब तक कोरोना वायरस के 433 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 50 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

अब तक देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में तालाबंदी लागू किया जा चुका है. सोमवार को पूरे पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. सरकार ने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि निजी लैब के लिए आदेश दिए गए हैं अब तक 12 लैब को परमिशन दिया जा चुका है. घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च रात 12 बजे से बंद कर दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-gujarat-30-positive-victims-killed-in-96-hours/