Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में पान की दुकानों पर फिर से तालाबंदी, राजकोट मनपा भी उठा सकता है कदम

सूरत में पान की दुकानों पर फिर से तालाबंदी, राजकोट मनपा भी उठा सकता है कदम

0
1532

सूरत: गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में गुजरात चौथे पायदान पर है. गुजरात में कोरोना से प्रभावित जिलों में सूरत दूसरे स्थान पर बीते कुछ दिनों से पूरे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन 600 से ज्यादा दर्ज की जा रही. दर्ज आकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटों में, सूरत में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं जो अहमदाबाद के मुकाबले ज्यादा. इसलिए अब सूरत नगर निगम ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला किया है.

सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर लगा प्रतिबंध

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सूरत नगर निगम ने उत्तर जोन (कतारगाम), पूर्व जोन-ए (वारछा) पूर्वी जोन-बी (सरथाना) इलाकों में अगले 7 दिनों तक पान की दुकानों को बंद रखने का फैसला सुनाया गया है. इतना ही नहीं अन्य इलाकों में मौजूद पानी की दुकानों पर चार से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने और सार्वजनिक रूप से थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर ने जारी किया परिपत्र

केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसी तरीके का गाइडलाइन सूरत नगर पालिका की ओर से जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सूरत के लिए कई इलाकों में पान की दुकान पर लोगों की भीड़ दिखाई देती है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन नहीं करते और मास्क भी नहीं पहनते. इतना ही नहीं पान-मासाल खाने वाले लोग इसे खाकर रास्ते पर थूक देते हैं. जिसकी वजह से नगर निगम ने अगले साथ दिनों तक सूरत कुछ इलाकों में दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है.

चाय और पान की दुकान पर लगने वाली भीड़ को लेकर राजकोट म्युनिसिपल कार्पोरेशन भी सख्त

राजकोट म्युनिसिपल कार्पोरेशन की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि “अगर चाय और पान की दुकानों पर भीड़ जमा होती है, तो इसे बंद करा दिया जाएगा. एहतियात के तौर पर ये मनपा फैसला कर सकती है. अभी भी लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है. मनपा की टीम नियमों का पालन कराने के लिए राजकोट शहर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा भी करेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amid-growing-corona-havoc-in-gujarat-poster-of-missing-health-minister-in-surat/