Gujarat Exclusive > राजनीति > एग्जिट पोल के रुझान में आम आदमी पार्टी आगे, दिल्ली में हैट्रिक लगा सकते हैं केजरीवाल

एग्जिट पोल के रुझान में आम आदमी पार्टी आगे, दिल्ली में हैट्रिक लगा सकते हैं केजरीवाल

0
319

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान खत्म हो चुका है. सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज पूरे दिन लोगों की लम्बी लाइन देखने को मिली. शाम 6 बजे वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल्स के रुझान आने शुरू हो गए. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.

गुजरात एक्सक्लूजिव आम आदमी पार्टी को 52-57 बीजेपी को 9-12 कांग्रेस को 2-5 सीट अपने एक्जिट पोल में दे रहा है. वहीं न्यूज एक्स आप को 53-57 बीजेपी को 11-17 कांग्रेस को 0-2 सीट दे रहा है. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है, टाइम्स नाउ आप को 44 बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 0 दे रही है. इंडिया न्यूज और नेता अपने एक्जिट पोल में टाइम्स नाउ के दावे को मजबूत कर रहे हैं. इंडिया न्यूज और नेता 53-57 आम आदमी पार्टी को बीजेपी को 11-7 के बीच वहीं कांग्रेस को 0-2 सीट देते हुए नजर आ रही है. इंडिया टीवी आम आदमी पार्टी को 44 सीट बीजेपी को 26 सीट और कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं जाने की उम्मीद जता रही है.

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर कुल 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार वोटर हैं. इनमें से पुरुषों की संख्या 81.05 लाख है, वहीं महिला वोटरों की संख्या 66.80 लाख है. पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 2.32 लाख है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का फाइनल नतीजा 11 फरवरी को आने वाला है.