Gujarat Exclusive > राजनीति > 11 बजे तक के रुझान में भी आम आदमी पार्टी आगे, बीजेपी रुझान में हुई पीछे, कांग्रेस एक सीट पर आगे

11 बजे तक के रुझान में भी आम आदमी पार्टी आगे, बीजेपी रुझान में हुई पीछे, कांग्रेस एक सीट पर आगे

0
343

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का नतीजा आज सामने आ रहा है. सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में आप-भाजपा में फिलहाल कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. कई सीटों पर रुझान लगातार बदल रहा है. 11 बजे तक के रुझान में कई बड़े उलट-फेर दिखाई दे रहे हैं. जहां उपमुख्यमंत्री कुछ वोटों से पीछे चल रहे हैं वहीं आतिशी अब बीजेपी के उम्मीदवार को पीछे छोड़कर आगे निकलती हुई नजर आ रही है.

100 से कम अंतर वाली सीट

पटपड़गंज- आप-74
शकूर बस्ती- भाजपा-51
मॉडल टाउन- भाजपा-98
लक्ष्मी नगर- भाजपा-78
हरिनगर- आप-56

एक हजार से कम अंतर वाली सीट

बादली- आप-591
द्वारका- आप-476
हरिनगर- आप-56
जनकपुरी- आप-918
कालका जी- भाजपा-11
किरारी- भाजपा-173
लक्ष्मी नगर- भाजपा-78
मॉडल टाउन- भाजपा-98
मंगोलपुरी- आप-785
ओखला- भाजपा-194

शाहीनबाग वाली ओखला सीट पर आप आगे

शाहीनबाग वाली ओखला सीट पर भाजपा आगे चल रही थी, लेकिन अब दूसरे नंबर पर रहने वाले आप के नेता अमानतुल्लाह खान आगे निकल गए हैं. पिछली बार इस सीट से अमानतुल्लाह को 64 हजार मतों से जीत मिली थी.