Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी के गृह नगर और पाटिल के गढ़ में AAP की एंट्री, कामयाब हुए 42 उम्मीदवार

PM मोदी के गृह नगर और पाटिल के गढ़ में AAP की एंट्री, कामयाब हुए 42 उम्मीदवार

0
1024

गांधीनगर: गुजरात की 6 नगर निगमों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, आम आदमी पार्टी का जिला और तालुका पंचायतों के अलावा नगर पालिकाओं में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा है.

आम आदमी पार्टी जो पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर और सूरत जिसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटी का गढ़ माना जाता है वहां एंट्री कर चुकी है. Aam Aadmi Party Gujarat Entry

निकाय चुनाव में आप का शानदार प्रदर्शन

नगर निगम के बाद तालुका-जिला पंचायत और नगरपालिका चुनावों में भी शानदार प्रदर्शन कर गुजरात में तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं होने का दावा करने वाले लोगों के दावे को झूठा साबित कर दिया है. Aam Aadmi Party Gujarat Entry

आम आदमी पार्टी के कुल 42 उम्मीदवारों ने गुजरात के तालुका पंचायत से 31, जिला पंचायत के 2 और नगरपालिका की 9 सीटों पर जीत हासिल की है. Aam Aadmi Party Gujarat Entry

PM मोदी के गृह नगर में लगा सेंध

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नागरभाई मोमिन ने मेहसाणा जिले की वडनगर तालुका पंचायत की बोलिपुरा सीट जीतने में कामयाबी हासिल की थी. Aam Aadmi Party Gujarat Entry

मेहसाणा को गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाता है. इतना ही नहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के गढ़ सूरत में नगर निगम चुनाव के बाद आप ने तालुका, जिला और नगरपालिका चुनावों में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

सूरत में जीती 27 सीटें

बता दें कि सूरत में ‘आप’ ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं. आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है.

तब जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी. Aam Aadmi Party Gujarat Entry

मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-budget-2/