Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में AAP का मेकओवर, चुनाव से पहले भंग की स्टेट यूनिट

गुजरात में AAP का मेकओवर, चुनाव से पहले भंग की स्टेट यूनिट

0
405

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बीजेपी को हराने के लिए नया ढांचा बनाने का ऐलान करते हुए कहा “हम यहां आप की स्टेट यूनिट को खत्म कर रहे हैं,” प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों को समाप्त कर दिया गया है.

आम आदमी पार्टी ने अगले चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. गोपाल इटालिया ने बीजेपी को हराने के लिए नए ढांचे के गठन का ऐलान किया है. उनका कहना है कि आप के पुराने ढांचे को खत्म कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों को समाप्त कर दिया गया है. अब तक जो ढाँचा बना था वह आम आदमी पार्टी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए था, लेकिन अब से जो नया ढाँचा बनेगा वह भाजपा को हराने के लिए होगा. जल्द ही नए ढांचे की घोषणा की जाएगी.

चुनाव आने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात में तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात आ रहे हैं और बैठकें कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी जीत के मकसद से पार्टी में बड़े बदलाव कर रही है. जिसकी शुरुआत नए ढांचे से होगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह फैसला लिया गया है. नई लीडरशिप और नए नेताओं की टीम के जरिए ऊर्जा भरने का काम किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-launched-e-fir-facility/