Gujarat Exclusive > गुजरात > भाजपा के इशारे AAP गुजरात में लड़ेगी चुनाव, सिर्फ वोट बांटने की कोशिश: हार्दिक पटेल

भाजपा के इशारे AAP गुजरात में लड़ेगी चुनाव, सिर्फ वोट बांटने की कोशिश: हार्दिक पटेल

0
1046

गांधीनगर: गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात के चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. हार्दिक पटेल ने आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया है. इतना ही नहीं हार्दिक पटेल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट बांटने के लिए गुजरात में आ रही है. हार्दिक पटेल ने सीधे तौर पर गुजरात की सत्ताधारी बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी को लेकर हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि गुजरात में कोई उनकी मदद कर रहा है. पार्टी को दिल्ली से मदद मिल रही है. आप देखिए, कैसे इन लोगों को गुजरात में प्रचार करने की अनुमति दी जाती है और वे यहां कितना पैसा खर्च कर रहे हैं, उनके बैनर हफ्तों से सार्वजनिक स्थान पर लटके हुए हैं लेकिन अगर कोई और करता है, तो उसे तुरंत हटा दिया जाता है.

हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले तीन चुनाव में भाजपा वोट बांटने के लिए नई पार्टियों की मदद करती है. भाजपा के करीबी लोग ही स्वतंत्र संगठन बनाकर चुनाव में आते हैं, जो भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित करते हैं.

मीडिया में कांग्रेस पार्टी में आंतरिक गुटबाजी की खबरों को खारिज करते हुए पटेल ने कहा, “मुझे पार्टी के किसी पद की इच्छा नहीं, और मैं पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-municipal-corporation-election/