Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शादी के 15 साल बाद अलग हुए आमिर खान और किरण राव, कहा- नए अध्याय की करेंगे शुरूआत

शादी के 15 साल बाद अलग हुए आमिर खान और किरण राव, कहा- नए अध्याय की करेंगे शुरूआत

0
735

शादी के 15 साल बाद आमिर खान और किरण राव अलग हो गए हैं. दोनों ने एक साझा बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और किरण राव की शादी 2005 में हुई थी. किरण आमिर खान की मुलाकात लगान फिल्म के सेट पर हुई थी. किरण राव इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. आमिर खान की किरण के साथ दूसरी शादी थी. इससे पहले आमिर खान ने रीमा दत्ता से शादी की थी. इस शादी का भी 15 साल बाद अंत आ गया है. दिलचस्प बात यह है कि अमिर और किरण की शादी के 15 साल बाद अब इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है.

आमिर खान और किरण राव हुए अलग Aamir Khan Kiran Rao Divorce

आमिर खान और किरण राव ने एक साझा बयान जारी कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब दोनों अलग-अलग हो रहे हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आमिर और किरण के साझा बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. Aamir Khan Kiran Rao Divorce

साझा बयान जारी कर दी जानकारी

अमिर खान और किरण राव ने एक साझा बयान में कहा कि इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है. हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे, अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. अलग-अलग रहने के बावजूद भी हम अपने बेटे आजाद के समर्पित माता-पिता हैं. जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. Aamir Khan Kiran Rao Divorce

इस संयुक्त बयान में आगे कहा गया हम फिल्म, पानी फाउंडेशन और परियोजना में पहले की तरह साथ मिलकर काम करेंगे. हम आशा करते हैं कि आप भी हमारी तरह इस तलाक को अंत की तरह नहीं बल्कि नए अध्याय की शुरूआत के तौर पर देखेंगे. Aamir Khan Kiran Rao Divorce

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rafale-scam-french-government-investigation/