Gujarat Exclusive > देश-विदेश > RSS के निशाने पर आमिर खान, कहा-तुर्की दौरा कर भारतियों के जज्बात को दिखा रहे ठेंगा

RSS के निशाने पर आमिर खान, कहा-तुर्की दौरा कर भारतियों के जज्बात को दिखा रहे ठेंगा

0
984

फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की गए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान विवादों में फंस गए गए हैं.

सोशल मीडिया पर फजीहत होने के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी आमिर खान पर निशाना साधते हुए हमला बोला है.

संघ ने अपने मुखपत्र पांचजन्य में ड्रैगन का प्यारा खान नामक एक आर्टिकल लिखकर आमिर पर तुर्की का दौरा कर भारतवासियों के जज्बात को ठेंगा दिखाने का आरोप लगाया है.

संघ ने अपने मुखपत्र में आर्टिकल लिखकर बोला हमला

इतना ही नहीं संघ ने अपने मुखपत्र में लिखा कि आमिर खान एक तरफ खुद को सेक्युलर कहते हैं. लेकिन यही आमिर इस्राइल के प्रधानमंत्री के भारत आने पर उनसे मिलने से मना कर देते हैं.

अगर आमिर खान खुद को इतना ही सेक्युलर मानते हैं तो तुर्की जाकर शूटिंग करने का प्लान क्यों बना रहे हैं.

जबकि तुर्की जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है.

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई

संघ ने आमिर पर भारतियों के जज्बात को ठेंगा दिखाने का लगाया आरोप

बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में आमिर तुर्की गए थे. तुर्की दौरे पर पहुंचने के बाद उन्होंने इस्तांबुल में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलकात की.

लेकिन दोनों की ये मुलाकात लोगों को रास नहीं आई. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद आमिर खान को जमकर लोगों ने ट्रोल किया.

मुलाकात पर विवाद क्यों?

दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान अक्सर भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. जब भी भारत और पाकिस्तान के मामलों का जिक्र होता है, अर्दोआन पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आते हैं.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के साथ सिर्फ खड़े ही नहीं थे बल्कि भारत के इस फैसले का विरोध भी किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fire-breaks-out-at-kovid-center-in-visakhapatnam-andhra-pradesh/