Gujarat Exclusive > यूथ > आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को मिली एक और कामयाबी, बनी दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को मिली एक और कामयाबी, बनी दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

0
497

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. याहू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है. याहू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दंगल’ दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और आमिर खान अभिनीत यह फिल्म महिला रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट की जिंदगी की प्रेरक कहानी पर आधारित है. याहू इंडिया की ‘डिकेट इन रिव्यू’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दंगल’ के बाद इस श्रेणी में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ है और तीसरे स्थान पर आमिर खान की ही फिल्म ‘पीके’ है.

टॉप 10 ब्लॉकबस्टर की इस लिस्ट में ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’, ‘संजू’, ‘वॉर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दबंग’ शामिल हैं.