Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, माफिया राज खत्म कर सरकारी तिजोरी भरना है: भगवंत मान

पंजाब में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, माफिया राज खत्म कर सरकारी तिजोरी भरना है: भगवंत मान

0
567

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान कर दिया है. भगवंत मान को पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना है. पंजाब में सीएम चेहरा बनने के बाद मान ने कहा कि पंजाब में लोगों को कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. इसके अलावा मान ने कहा कि पंजाब में हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और यहां मजबूत सरकार आएगी. हम पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाएंगे.

पंजाब में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने आगे कहा कि मैं पार्टी का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना बड़ा विश्वास किया. मैं पंजाब की जनता को भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. अब मेरी जिम्मेदारी डबल हो गई है तो मैं डबल हौसले से काम करूंगा. पंजाब में बेरोज़गारी बहुत बड़ा मुद्दा है, युवा डिप्रेशन में चला गया है इसलिए हम लोगों को रोज़गार देंगे और शिक्षा को ठीक करेंगे. यहां पर माफिया राज को खत्म करके खजाना भरना है और पंजाब का कर्ज भी उतारना है और लोगों को भी सहूलियत देनी है.

नाम का ऐलान होने के बाद भगवंत मान ने कहा कि मैं पार्टी का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना बड़ा विश्वास किया. पंजाब के लोगों को नौकरियां देना और शांति कायम रखना ये मेरा सपना है. आज पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और जनता ने मुझ पर विश्वास किया है तो ये मेरे लिए डबल जिम्मेदारी है और मैं डबल हौसले से काम करूंगा.

केजरीवाल ने किया था नाम का ऐलान

मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मान के नाम का ऐलान किया. दरअसल केजरीवाल ने बीते दिनों एक फोन नंबर जारी कर लोगों से अपना सीएम चुनने की अपील की थी. 21 लाख लोगों ने अपनी राय दी थी लेकिन इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने भगवंत मान के नाम पर सहमति जताई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-two-sweepers-die-of-suffocation/