Gujarat Exclusive > गुजरात > बीजेपी के राज में खतरे में हिंदू, कोरोना में हिंदुओं की हुई मौत: ईशुदान गढ़वी का हिंदू कार्ड?

बीजेपी के राज में खतरे में हिंदू, कोरोना में हिंदुओं की हुई मौत: ईशुदान गढ़वी का हिंदू कार्ड?

0
692

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: आम आदमी पार्टी पूरे गुजरात में जनसंवेदन यात्रा के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान मरने वाले लोगों के परिवार से मिलकर उनको श्रद्धांजलि दे रही है. आप नेता ईशुदान गढ़वी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की जनसंवाद यात्रा नर्मदा जिले में पहुंची. इस दौरान गरुडेश्वर, राजपिपणा और भदाम में जनसभा का आयोजन किया. आप नेता ईशुदान गढ़वी ने इस मौके पर लोगों से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया.

इतना ही नहीं राजपिपणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आप नेता इसुदान गढ़वी ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार और गुजरात की रूपाणी सरकार में बहुत अंतर है. दिल्ली सरकार लोगों के खुशियों के लिए काम कर रही है. जबकि गुजरात में लोग महंगाई की मार से दो-चार हो रहे हैं. इतना ही नहीं आप नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार की निष्फलता की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ा था. लेकिन सरकार मौत का सही आंकड़ा छिपा रही है. ईशुदान गढ़वी ने आगे कहा कि भाजपा को कुर्सी जाने पर ही हिंदुओं की याद आती है. लेकिन भाजपा के राज में हिंदू खतरे में हैं कोरोना काल में हिंदू ही मरे हैं.

ईशुदान गढ़वी ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजपीपणा के सार्वजनिक मंच से हिंदू कार्ड की शुरुआत की है. इतना ही नहीं आप नेता ने मंच से कहा कि एक समय में मैंने भी भाजपा को वोट दिया था, लेकिन आप भाजपा को वोट देकर पाप में भागीदार न बनें.

गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि “हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं… अगर आप इसका वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो करें, मेरे शब्दों को लिखकर रखना, संविधाना, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात करने वाले इस बात को उस वक्त तक कहेंगे जब तक इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं.. जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटेगी, दूसरों की संख्या बढ़ेगी, तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा और न ही संविधान..सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा, कुछ भी नहीं रहेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-10-rapid-test-centers-closed/