Gujarat Exclusive > देश-विदेश > WHO ने की भारत की तारीफ, कहा- कोरोना के खिलाफ आरोग्य सेतु एप ने अदा की अहम भूमिका

WHO ने की भारत की तारीफ, कहा- कोरोना के खिलाफ आरोग्य सेतु एप ने अदा की अहम भूमिका

0
952
  • डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कोरोना से लड़ाई में भारत को आरोग्य सेतु एप से मिली बड़ी मदद
  • 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आरोग्य सेतु एप को किया डाउनलोड
  • कोरोना से जारी जंग को जीतने के करीब भारत

कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कई अहम कदम उठा चुकी है. कोरोना पर काबू पाने के लिए भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सराहना की है.

WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम ग्रेबेसियस ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रयोग किए जा रहे भारत के आरोग्य सेतु एप की सराहना की है.

कोरोना के खिलाफ आरोग्य सेतु एप ने अदा की अहम भूमिका

ग्रेबेसियस ने कहा कि भारत में आरोग्य सेतु ऐप को 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इसकी मदद से स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना क्लस्टर का पता लगाने और कोरोना टेस्टिंग करने में बड़ी मदद मिल रही है.

जहां समूहों को लक्षित तरीके से पूर्वानुमानित किया जा सकता है और परीक्षण का विस्तार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अटल टनल से सोनिया गांधी की नाम वाली तख्ती गायब, कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

कोरोना से जारी जंग को जीतने के करीब भारत

भारत अब धीरे-धीरे कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने की कगार पर पहुंच गया है. आज भारत के लिए सबसे अच्छी खबर ये सामने आई है कि बीते दो महीनों के बाद कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

देश में बीते महीने एक दिन में एक लाख के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

कोरोना के नए मामलों में आने वाली गिरावट इस बात का संकेत देता है कि कोरोना का कहर अब अपने ढलान की ओर है.

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं इस दौरान 706 लोगों की मौतें हुई हैं. आज सामने आने वाले आंकड़ों की तुलना अगर सोमवार को आने वाले आंकड़ों से की जाए तो आज करीब 14 हजार मामले कम हुए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-acid-attack-news/