Gujarat Exclusive > गुजरात > अबडासा उपचुनाव: BJP उम्मीदवार के खिलाफ वोटरों में दिख रहा आक्रोश

अबडासा उपचुनाव: BJP उम्मीदवार के खिलाफ वोटरों में दिख रहा आक्रोश

0
1220

अबडासा: भाजपा गुजरात विधानसभा की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को टिकट देकर अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है.

उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध का लहर देखने के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा की यह कोशिश उसके लिए गले की हड्डी साबित हो रही है. भाजपा को इसका एहसास चुनावी प्रचार के दौरान हो रही है.

लेकिन अबडासा के लोग जब यह कहने लगे कि क्या प्रद्युमन सिंह जाडेजा खुद के फायदा के लिए भाजपा में गए हैं. ऐसे सवाल को लेकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है.

अबडासा में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं कि गद्दार तुम्हारा तो सेट हो गया लेकिन मतदारों का क्या?

अबडासा में नितिन पटेल विरोधी लगे बैनर

अबडासा में चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा को इसका एहसास हो रहा है. पूरे अबडासा में प्रद्युमन को कांग्रेस से बगावत करने को लेकर मतदाता सवाल कर रहे हैं.

भाजपा विरोधी हवा चलने की वजह से अबडासा में भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है.

इतना ही नहीं गुजरात के उपमुख्यमंत्री अबडासा के जिन इलाकों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं वहां पर नितिन पटेल के विरोध में बैनर लगे हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान

अबडासा उपचुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

नितिन पटेल जहां चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं वहां उनके खिलाफ बैनर लगाए गए हैं. इतना ही नहीं भाजपा को भी बाहरी उम्मीदवार की वजह से आंतरिक असंतोष का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी तो ऐसी भी मिल रही है कि अबडासा उपचुनाव को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है जिसका नाम वफादार और मतदार, इसके अलावा कांग्रेस के साथ गद्दारी कर भाजपा में शामिल होने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रद्युमन जाडेजा को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है.

ग्रुप में सवाल किया जा रहा है कि गद्दार तुम्हारा तो सेट हो गया लेकिन वोटरों का क्या. मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रुप में भारी संख्या में पाटिदार समुदाय के लोग है इसकी वजह से भाजपा में खलबली मच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/keshubhai-gir-somnath-district-closed/