Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: गुजरात के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन

BREAKING: गुजरात के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन

0
521

गांधीनगर: भाजपा के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन हो गया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद एक लंबे वक्त से भारद्वाज का इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. बीते दिनों भारद्वाज को राजकोट से चेन्नई ले जाया गया था वहां उनका इलाज चल रहा था.

गुजरात के राज्यपाल ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. गुजरात के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के बाद, एक और राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज के निधन की दुखद जानकारी सामने आई है.

कौन थे अभय भारद्वाज?

अभय भारद्वाज संघ से जुड़े थे, सौराष्ट्र के एक वरिष्ठ वकील थे. राजकोट ब्रह्म समाज के नेता है थे वह लंबे समय से सौराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय थे.

वह राजकोट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और परशुराम युवा संगठन के संस्थापक भी रह चुके थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें