Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत TMC में हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत TMC में हो सकते हैं शामिल

0
829

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करने वाली कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेसी नेता अभिजीत मुखर्जी आज शाम तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार अभिजीत मुखर्जी आज शाम चार बजे सुदीप बंद्योपाध्याय और संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल होंगे.

शाम टीएमसी का दामन थाम सकते हैं अभिजीत मुखर्जी Abhijit Mukherjee join TMC

मिल रही जानकारी के अनुसार अभिजीत मुखर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ कई नेताओं के साथ मुलाकात कर चुके हैं. अभिजीत और टीएमसी नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात के बाद से अटकलें और भी तेज हो गई हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. Abhijit Mukherjee join TMC

मुकुल रॉय की हो चुकी है घर वापसी Abhijit Mukherjee join TMC

गौरतलब है कि बीते दिनों मुकुल रॉय की भी घर वापसी हो चुकी है. वह विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. बीते दिनों कोलकाता में हुई भाजपा की कई मीटिंग में भी वह शामिल नहीं पहुंचे थे. उसके बाद से ही अफवाहों की बाजार गरम हो गई थी. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मुकुल रॉय की घर वापसी हो सकती है. पाला बदलते ही रॉय के तेवर भी बदल गए. टीएमसी में शामिल होने के मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा. Abhijit Mukherjee join TMC

मिल रही जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी को ज्यादा तरजीह दी जा रही है. जिसके बाद से मुकुल रॉय सहति कई कई नेता नाराज थे. इतना ही नहीं कुछ बीजेपी नेता अधिकारी को विधानसभा में विपक्ष का नेता स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कई विधायक पाला बदलना चाहते हैं. Abhijit Mukherjee join TMC

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-vilas-paswan-birth-anniversary/