Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘भारत के हमले से डरकर पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ा था’, इमरान सरकार के मंत्री का खुलासा

‘भारत के हमले से डरकर पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ा था’, इमरान सरकार के मंत्री का खुलासा

0
654

बेशक पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आए लेकिन उसे भारत का खौफ कदम-कदम पर देखने को मिलता है. ताजा मामले में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था.

दरअसल फरवरी 2019 में जब पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान (Abhinandan Varthaman) को बंधक बना लिया था, तब पाकिस्तान में एक उच्च स्तरीय मीटिंग में तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया था कि भारत पाकिस्तान पर हमला करने वाला है. यह सुनकर मीटिंग में मौजूद पाक सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के पैर कांपने लगे थे. बतौर सांसद उसी मीटिंग में इमरान खान सरकार ने विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को रिहा करने का फैसला लिया था. इस मीटिंग में पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: मुंबई प्लेऑफ में पहुंची, आरसीबी को दी शिकस्त

कांप रहे थे बाजवा के पांव

वहीं पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘उस समय पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे. भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था.’

पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली में एक भाषण में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता अयाज़ सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने विंग कमांडर वर्थमान (Abhinandan Varthaman) को रिहा नहीं किया, तो भारत पाकिस्तान पर रात 9 बजे तक हमला कर देगा.

अयाज सादिक ने कहा, ‘विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कांप रहे थे. अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को लेकर वो कह रहे थे कि खुदा के वास्ते उसे जाने दें. पाकिस्तान को डर था कि अगर फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन को रात 9 बजे तक रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें