Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ममता के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई की टीम, अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन

ममता के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई की टीम, अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन

0
389

Abhishek Banerjee:  तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर सीबीआई की टीम पहुंची है. सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन दिया है. कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची सीबीआई टीम ने कहा कि वह रूजिरा नरूला बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है. Abhishek Banerjee

सीबीआई ने पूछताछ के नोटिस के साथ एक मोबाइल नंबर भी दिया, जिससे संपर्क करने के लिए कहा गया है. अभिषेक ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे सीबीआई ने उनकी पत्नी के नाम से नोटिस दिया. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. हमें इन चालों से डराया धमकाया नहीं जा सकता. Abhishek Banerjee

यह भी पढ़ें: शाम 4 बजे तक जामनगर में सबसे ज्यादा 38.75% मतदान, सूरत-वडोदरा में 30% से ज्यादा वोटिंग

सीबीआई सूत्र का कहना है कि कोयला घोटाले से जुड़े कुछ संदिग्ध बैंक ट्रांसैक्शन अभिषेक की पत्नी रुजीरा के एकाउंट में हो सकता है. सीबीआई को इस बात का शक है. इसीलिए अभिषेक की पत्नी रुजीरा से सीबीआई की टीम सवाल करना चाहती है. Abhishek Banerjee

कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ

यह पहला मौका है जब सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में पूछताछ करने के लिए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया है. सीबीआई नोटिस के मुताबिक अभिषेक बनर्जी से 24 घंटे के अंदर ही पूछताछ की जानी है. Abhishek Banerjee

उधर सीबीआई नोटिस पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि हताश बीजेपी ने सभी सहयोगी दलों को खो दिया है. अब उनके एकमात्र सहयोगी सीबीआई और ईडी हैं. यह नोटिस भी उम्मीद के मुताबिक ही है. Abhishek Banerjee

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें