Gujarat Exclusive > गुजरात > राजुला रेलवे भूमि विवाद मामला: हिरासत में लिए गए अनशन पर बैठे कांग्रेसी विधायक अंबरीश डेर

राजुला रेलवे भूमि विवाद मामला: हिरासत में लिए गए अनशन पर बैठे कांग्रेसी विधायक अंबरीश डेर

0
739

अमरेली: राजुला शहर में मौजूद रेलवे की जमीन को शहर के विकास के लिए नगरपालिका को सौंपने की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायक अंबरीश डेर बीते 10 दिनों से अनशन पर बैठे थे. आज पुलिस ने राजुला विधायक अंबरीश डेर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी डेर से बात कर पूरा ब्योरा और दस्तावेज मांगा था. इतना ही नहीं परेश धनानी और अर्जुन मोढवाडिया भी उनका समर्थन कर चुके हैं. Abrish Der Police Custody

केजरीवाल ने फोन पर की बात

बीते दिनों एक दिवसीय गुजरात दौरा पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले को लेकर डेर को फोन कर उनका समर्थन किया था. जिसके डेर को सफाई देनी पड़ी थी कि वह कांग्रेस में ही हैं. अंबरीश डेर ने ट्वीट कर लिखा “दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी गुजरात के दौरें पर है तभी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया जी की हाजिरी में हमारे चल रहे अनशन आंदोलन के बारे में फ़ोन बातचीत की और हाल चाल पूछा गया था.” Abrish Der Police Custody

शंकर सिंह वाघेला ने भी रेल मंत्री को किया ट्वीट Abrish Der Police Custody

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने ट्वीट कर कहा कि पीयूष गोयल को इस विवाद को खत्म करने और क्षेत्र की जायज मांगों को पूरा करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. राजुला के युवा विधायक और हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों के अधिकारों की बात करने वाले अंबरीश डेर पिछले कुछ दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं. मामले का हल निकालना चाहिए और स्थानिक लोगों की मांग को पूरी करनी चाहिए.

क्या है पूरी घटना? Abrish Der Police Custody

अमरेली जिले के राजुला में मौजूद रेलवे की जमीन को नगरपालिका को सौंपने को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक अंबरीश डेर पिछले 10 दिनों से अनशन कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले रेल विभाग द्वारा रेल की जमीन को घेराबंदी कर दी थी. जिसका स्थानिक विधायक डेर ने विरोध किया था. अगले दिन पुलिस की मौजूदगी में रेल विभाग ने मैदान की घेराबंदी कर दी. जिसके बाद से अंबरीश डेर अनशन कर रहे हैं. Abrish Der Police Custody

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-youth-kidnapping/