Gujarat Exclusive > गुजरात > वड़ोदरा में ABVP के छात्रों ने CAA के समर्थन में निकाली रैली, पटाखा फोड़कर मनाया जश्न

वड़ोदरा में ABVP के छात्रों ने CAA के समर्थन में निकाली रैली, पटाखा फोड़कर मनाया जश्न

0
917

पूरे देश में जहां नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है वहीं गुजरात के वड़ोदरा में लोग सड़कों पर तो नहीं उतरे, लेकिन शहर के चार प्रसिद्ध बिल्डिंग की दीवारों पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अंग्रेजी में M और DI के बीच स्वस्तिक का चिन्ह बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताने की कोशिश की.ऐसे में अब शहर की एमएस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीजेपी की युवा शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से सीएए के समर्थन में रैली निकाली और जमकर आतिशबाजी की गई.

बीजेपी की युवा शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जहां एक तरफ जमकर इस कानून और मोदी सरकार के समर्थन में नारेबाजी की वहीं इस कानून को लागू होने के बाद खुशी का इजहार करते हुए पटाखा फोड़कर आतिशबाजी की.

गौरतलब हो कि गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. और लोग इस कानून को संविधान के मूल भावना के खिलाफ बता रहे हैं ऐसे में अब बीजेपी की युवा शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कानून का समर्थन कर माहौल को बदलने की कोशिश कर रही है.