Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में ट्राफिक नियमन करवाने वाले दो जवानों को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

अहमदाबाद में ट्राफिक नियमन करवाने वाले दो जवानों को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

0
456

ट्राफिक नियमन का पालन ना करने वाले लोगों के लिए जहां नया ट्राफिक कानून सिर का दर्द साबित हो रहा है. वहीं कई मामलों में भारी जुर्माना से बचने के लिए लोग रिश्वत का सहारा लेते हैं. ऐसे में नया मामला सामने आया है अहमदाबाद का जहां पर एलआरडी और टीआरबी के जवान टेम्पो चालक को मेमो देने के बदलते रिश्वत ले रहे थे लेकिन एसीबी ने इन दोनों को पैसा लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैष्णवदेवी सर्कल पर तैनात लोकरक्षक दल के कलपेश कोडियातर और टीआरबी के अरुण पटनी ट्राफिक नियमन का पालन करवा रहे थे इसी दौरान एक टेम्पो निकली जिसे मेमो देने के बदले इन दोनों ने 200 रुपया की मांग की.

रिश्वत लेने के मामले को लेकर गुप्त सूचना के आधार से पहले से एसीबी मौके पर मौजूद थी और इन दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल दोनों ट्राफिक जवानों को हिरासत में लेकर एसीबी आगे की कार्रवाई कर रहे ही.