Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मजदूरों को ओडिशा से गुजरात ला रही बस रायपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

मजदूरों को ओडिशा से गुजरात ला रही बस रायपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

0
540

देश में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर जब घर लौट रहे थे तब सड़क हादसों की कई खबरों ने विचलित किया था. लॉकडाउन खत्म हो गया और मजदूर धीरे-धीरे काम पर भी लौट रहे लेकिन सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा (Accident) हुआ.

ओडिशा से मजदूरों को ले जा रही बस की चेरी खेड़ी के पास ट्रक से भिड़ंत (Accident) हो गई, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई. बस मजदूरों को लेकर ओडिशा के गंजम से गुजरात के सूरत जा रही थी.

रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने कहा, ओडिशा के गंजम से गुजरात के सूरत मजदूरों को ले जा रही बस की रायपुर में खेड़ी के पास टक्कर (Accident) हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले, सीएम केजरीवाल ने कहा, नियंत्रण में है स्थिति

खबरों के मुताबिक, 50 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

कहा जा रहा है कि यह बस शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास रायपुर के नैशनल हाइवे 53 पर पहुंची थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत (Accident) हो गई. हादसा (Accident) इतना खतरनाक था कि इस हादसे में भारी भरकम बस का एक हिस्सा पूरी तरह उखड़ गया.

हादसे (Accident) में 6 मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
हादसे (Accident) में 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से कइयों की हालत बेहद गंभीर है.

मुआवजे का ऐलान

ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना (Accident) में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें