Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अखिलेश के एक और करीबी पर IT ने कसा शिकंजा, ACE ग्रुप के प्रमोटर के कई ठिकानों पर रेड

अखिलेश के एक और करीबी पर IT ने कसा शिकंजा, ACE ग्रुप के प्रमोटर के कई ठिकानों पर रेड

0
529

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाला है लेकिन उससे पहले आयकर विभाग एक्शन मोड में आ गई है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत कई करीबी नेताओं के घरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी थी. अब जानकारी सामने आ रही है कि आयकर विभाग ने अखिलेश यादव के एक और करीबी ACE ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली से लेकर आगरा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी और एनसीआर के प्रमुख बिल्डर अजय चौधरी के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी की है. अधिकारी सुबह से ही ACE ग्रुप के नोयडा, दिल्ली और आगरा में स्थित दफ्तरों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहे हैं. बागपत के महरमपुर गांव में भी सुबह से ही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. यहां अजय चौधरी का फॉर्म हाउस है.

आयकर विभाग की टीम आज सुबह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी की संपत्तियों में सर्च कर रहा है. अजय चौधरी को अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है.

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ ​​पम्पी के घर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. पुष्पराज जैन के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की गई थी. जैन का परफ्यूम, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का कारोबार है. वह कन्नौज के बड़े बिजनेसमैन हैं. पता चला है कि यूपी और मुंबई में पुष्पराज जैन के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. पुष्पराज जैन का नाम पीयूष जैन के परिसरों पर जीएसटी की छापेमारी के दौरान सामने आया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omicron-danger-jharkhand-semi-lockdown/