Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रामदेव के बचाव में उतरे आचार्य बालकृष्ण, विवाद को धर्मांतरण से जोड़ दिया

रामदेव के बचाव में उतरे आचार्य बालकृष्ण, विवाद को धर्मांतरण से जोड़ दिया

0
617

नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव कोरोना काल में एलोपैथिक दवा और डॉक्टरों पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार बाबा पर कार्रवाई करने का मांग कर रहा है. रामदेव के बचाव में उतरे आचार्य बालकृष्ण ने इस पूरे मामले को धर्मांतरण से जोड़कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है. Acharya Balakrishna new controversy

ट्वीट कर देशवासियों को दी चेतावनी Acharya Balakrishna new controversy

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर लिखा “पूरे देश को Christianity में convert करने के षड्यंत्र के तहत बाबा रामदेव जी को target करके #योग एवं #आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है. देशवासियों, अब तो गहरी नींद से जागो🙏 नहीं तो आने वाली पीढ़ियां तुम्हें माफ नहीं करेंगी.

बचाव में उतरे बालकृष्ण खुद फंसे विवाद में Acharya Balakrishna new controversy

एलोपैथिक दवा और डॉक्टरों बीच होने वाली इस जुबानी लड़ाई को बालकृष्ण ने धर्मांतरण का रंग देकर इस पूरे मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. रामदेव के बचाव में उतर बालकृष्ण खुद विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने बालकृष्ण की नागरिकता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनको भारत के निजी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. Acharya Balakrishna new controversy

किसी के बाप में दम नहीं जो बाबा को गिरफ्तार कर सके Acharya Balakrishna new controversy

इस बीच बाबा का सोशल मीडिया पर एक 40 सेकेंड के एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्वामी रामदेव कहते हैं कि किसी के बाप में दम नहीं जो बाबा को गिरफ्तार कर सके. लोग चिल्ला रहे हैं कि रामदेव को गिरफ्तार करो…कोई कभी चला देता है ठग रामदेव … कभी-कभी महाठग रामदेव. बाबा ने आगे कहा कि उनको बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है. लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. Acharya Balakrishna new controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/deminika-will-not-hand-over-choksi-to-india/