Gujarat Exclusive > गुजरात > स्वामीनारायण गादी संस्थान के आचार्य का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

स्वामीनारायण गादी संस्थान के आचार्य का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

0
702

अहमदाबाद: स्वामीनारायण गादी संस्थान-मणिनगर के आचार्य पुरुषोत्तम प्रियदासजी स्वामी का आज 78 साल की उम्र में निधन हो गया. फेफड़े की बीमारी से पीड़ित स्वामी जी का इलाज अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. स्वामी जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामीनारायण गादी संस्थान मणिनगर के आचार्य पुरुषोत्तमप्रियदासजी के निधन ट्विटकर शोक व्यक्त किया. जून के अंत में फेफड़ों की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर उनका वेंटिलेटर के सपोर्ट और प्लाज्मा थेरेपी से इलाज कर रहे थे.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हम समाज की उनकी नेक सेवा के आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को हमेशा याद करेंगे. उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्हें न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग याद करेंगे.

कोरोना संकट की वजह से हरिभक्तों से अपील की गई है कि वे मुक्तजीवन स्वामीबापा के स्मृति मंदिर के परिसर में इकट्ठा न हों. उनका अंतिम दर्शन https://www.swaminarayangadi.com वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/acharya-purushottamapriyadas-of-swaminarayan-gadi-institute-dies/