Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लुधियाना के ACP अनिल कोहली हारे कोरोना से जिंदगी की जंग, पंजाब सरकार देगी 50 लाख

लुधियाना के ACP अनिल कोहली हारे कोरोना से जिंदगी की जंग, पंजाब सरकार देगी 50 लाख

0
1408

पंजाब के लुधियाना जिले के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिल कोहली की कोरोना वायरस के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गए. 52 वर्षीय अनिल कोहली कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैठे. वह 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद बाद में उन्हें सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

अनिल कोहली की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उनकी हालत पहले से बेहतर है. जबकि उनके ड्राइवर और साथ काम करने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है. पंजाब सरकार ने दोनों अधिकारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये के मुआवजे देने की भी घोषणा की है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख जताते हुए कहा, ‘ये बताते हुए बेहद दुखी हूं कि शुक्रवार को हमने एक अधिकारी गुरमैल सिंह कानूनगो को खो दिया, जबकि आज लुधियाना एसीपी अनिल कोहली को. इस आपदा की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स को खोना राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं. पूरा पंजाब भी उनका साथ देगा.’

पंजाब के लुधियाना में जिला मंडी अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 13 अप्रैल को एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी के तौर पर प्रसिद्ध खन्ना अनाज मंडी में जिला मंडी अधिकारी ने दौरा किया था. उन्होंने अधिकारियों और आढ़तियों के साथ मिलकर मंडी को सैनिटाइज कराया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/neighboring-countries-including-china-will-now-be-able-to-invest-only-after-government-approval/