Gujarat Exclusive > यूथ > नहीं रहे टीवी अभिनेता अनुपम श्याम, लंबी बीमारी के बाद निधन

नहीं रहे टीवी अभिनेता अनुपम श्याम, लंबी बीमारी के बाद निधन

0
576

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है. कई बॉलीवुड फिल्मों और लोकप्रिय टीवी शो में काम करने वाले अनुपम श्याम का निधन हो गया है. प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम श्याम को लोग सज्जन सिंह के नाम से ही पहचानने लगे थे. लंबे समय से बीमार अभिनेता की मल्टी ऑर्गन फेल्योर से मौत हो गई. Actor Anupam Shyam passes away

कुछ समय पहले भी अनुपम श्याम अपनी बिगड़ती तबीयत को लेकर चर्चा में आए थे, उस समय बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने उनकी मदद की थी. इस बार अभिनेता जिंदगी की जंग हार गए. वह 63 वर्ष के थे. Actor Anupam Shyam passes away

टीवी सीरियल की शूटिंग कर रहे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम श्याम स्टार भारत के शो प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे. बीमारी की वजह से उनका मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज चल रहा था. शरीर के कुछ अंग फेल होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे अभिनेता ने अंतिम सांस ली और हम सभी को छोड़कर चले गए. निर्देशक अर्जुन पंडित और अभिनेता मनोज जोशी ने अनुपम श्याम के निधन पर दुख व्यक्त किया है. Actor Anupam Shyam passes away

अनुपम श्याम ने दस्तक, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, शक्ति, पाप, जिज्ञासा, राज, वेल्डन अब्बा, वांटेड, मुन्ना माइकल जैसी कई फिल्मों में भी काम किया. लेकिन प्रतिज्ञा सीरियल ने उनको ऐसी शोहरत दिलवाई कि ठाकुर सज्जन सिंह के नाम से वह मशहूर हो गए. Actor Anupam Shyam passes away

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/savarkundla-accident-9-killed/