Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रामायण में लंकेश का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का निधन

रामायण में लंकेश का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का निधन

0
625

रामायण में लंकेश का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है. अरविंद त्रिवेदी ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मुंबई में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी सामने आने पर पीएम मोदी सहित टीवी जगत की हस्तियां नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

प्रसिद्ध अभिनेता अरविंद त्रिवेदी साबरकांठा जिले के इडर तालुका के कुकड़िया गांव के मूल निवासी थे. हालांकि उनका जन्म 8 नवंबर 1938 को इंदौर में हुआ था. उनकी शिक्षा भवंस कॉलेज, मुंबई से हुई थी. 1966 में उन्होंने नलिनी बेन से शादी की, उनके परिवार में तीन बेटियां हैं.

300 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय

मशहूर अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने 300 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया है. रामायण में रावण के रूप में उन्होंने जो भूमिका निभाई, उसने उनका जीवन बदल दिया. रामायण ने अभिनेता के जीवन में धार्मिकता को बढ़ाया. उन्होंने रामायण से पहले विक्रम और वेताल टीवी सीरियल्स में काम किया था. जिसमें उन्होंने एक योगी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अरविंद त्रिवेदी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की, उन्होंने कहा “हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति जुनूनी थे.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-administration-engaged-in-stopping-rahul-gandhi/