Gujarat Exclusive > यूथ > दिल्ली हिंसा पर भड़के एक्टर प्रकाश राज, कहा- इन बर्बर लोगों को सत्ता में…

दिल्ली हिंसा पर भड़के एक्टर प्रकाश राज, कहा- इन बर्बर लोगों को सत्ता में…

0
496

एक्टर प्रकाश राज ने दिल्ली हिंसा को लेकर परोक्ष रूप से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा में अब तक 42 की मौत हो चुकी है. हिंसा के बाद दिल्ली के हालात पर प्रकाश राज ने गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. प्रकाश राज ने लिखा, ‘हम एक समाज के रूप में क्या बन गए हैं… हर एक मतदाता की अंतरात्मा को देखते हुए पूछ रहा हूं, जिसने इन बर्बर लोगों को अपने वोट से सत्ता में पहुंचाया …’

प्रकाश राज ने इससे पहले भी दिल्ली हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपको इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. प्रकाश राज ने लिखा, ‘श्री प्रधान मंत्री..श्री गृहमंत्री और आपकी पार्टी के घृणित बयान देने वालों ने हमारे देश को खराब कर दिया है… इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा.

गौरतलब है कि CAAऔर NRC को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में 42 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी लाशों का मिलना जारी है. इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मामले की जांच एसआईटी कर रही है.