Gujarat Exclusive > यूथ > फेमस एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

फेमस एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

0
745

मुंबई: अभिनेता और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. मुंबई के कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ की मौत की पुष्टि हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवा ली थी लेकिन उसके बाद वह उठ नहीं सके. अस्पताल ने बाद में पुष्टि किया कि सिद्धार्थ की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

टीवी इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन के विनर थे. इसके अलावा वह खतरों का खिलाड़ी के सातवें सीजन में भी जीत हासिल की थी. सीरियल बालिका बधु में काम करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला घर-घर में मशहूर हो गए थे.

12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने 2004 में टीवी पर अपने अभिनय की शुरुआत की. उसके बाद 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नामक टीवी सीरियल में दिखाई दिए थे. लेकिन उनको असली पहचान बालिका वधू सीरियल से मिली थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-156/