Gujarat Exclusive > यूथ > अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या, 30 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या, 30 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
3087

सिनेमा जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है. अब एक टीवी अभिनेता ने खुदकुशी कर ली है. खबरों के मुताबिक टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है.

सुशील ने टीवी शो अंतपुरा में काम किया था और वह आने वाली फिल्म सलगा में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे थे. सुशील खुद को कन्नड़ सिनेमा में स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे और वे एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर भी काम किया करते थे. 30 वर्षीय सुशील अपने गृह नगर मंड्या (कनार्टक) में थे.

ट्विटर पर सुशील की मौत के बाद लोग अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.  सुशील के निधन से एक्टर दुनिया विजय बहुत दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने पहली बार उसे देखा था तो मुझे वह हीरो की तरह लगे थे. फिल्म रिलीज होने से पहले ही वह हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए. आत्महत्या करना किसी समस्या का हल नहीं है. मुझे लगता है कि इस साल मौत का सिलसिला नहीं रुकेगा. केवल कोरोना वायरस की वजह से यह नहीं हो रहा है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. उनमें विश्वास की कमी है. इस वक्त मजबूत होकर रहना है, जिससे इस मुश्किल घड़ी से निकल जाएं.’

कहा जा सकता है कि मनोरंजन जगत के लिए ये साल बहुत अच्छा साबित नहीं हो रहा है. पिछले कुछ महीनों में अब तक कई सीनियर और जूनियर कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए हैं. पिछले महीने ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उससे पहले ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-8-july/