Gujarat Exclusive > यूथ > ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, उदयपुर में अंतिम संस्कार

‘दिल तो हैप्पी है जी’ की एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, उदयपुर में अंतिम संस्कार

0
526

टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. यह घटना 24 जनवरी की है. सेजल ने मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर पर खुदकुशी कर ली है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें निजी कदम से खुदकुशी की बात लिखी गई है. इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के अनुसार एक केस दर्ज कर लिया गया है.

राजस्थान के उदयपुर की निवासी सेजल शर्मा एक्टिंग में अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए साल 2017 में मुंबई आई थी. ‘दिल तो हैप्पी जी’ में अपने डेब्यू से पहले वह कुछ टीवी कमर्शियल में भी नजर आई थी. इसके अलावा वह ‘आजाद परिंदे’ नाम की एक वेब सीरीज में दिखी थीं.