Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में CNG के दाम बढ़े, अदानी गैस ने फिर कीमतों में की वृद्धि

गुजरात में CNG के दाम बढ़े, अदानी गैस ने फिर कीमतों में की वृद्धि

0
273

गांधीनगर: अदाणी ने गुजरात में एक बार फिर सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. सीएनजी गैस की कीमत में 1.99 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी की पुरानी कीमत 83.90 रुपये थी. लेकिन आज की गई वृद्धि के बाद सीएनजी की कीमत बढ़ाकर 85.89 हो गई है. नई कीमत आज से प्रभावी हो गई है. इस भाव वृद्धि से गुजरात के लोगों को नया झटका लगा है.

सीएनजी की पुरानी कीमत 83.90 रुपया
सीएनजी की नई कीमत 85.89 रुपया

देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, सीएनसी, रसोई गैस, सब्जियां, दूध समेत खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई से लोग परेशान हैं. जीवन की सभी आवश्यकताओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. इस बीच अब अदानी ने गैस के दाम बढ़ा दिए हैं.

गौरतलब है कि देश में महंगाई 8 साल के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई है. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी थी यह मार्च में 6.95 फीसदी थी. इससे साफ जाहिर होता है कि देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. बढ़ती महंगाई की वजह से चौतरफा आलोचना का शिकार हो रही है. लेकिन सरकार दावा कर रही है देश में महंगाई का कोई असर नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-election-aap-active/