Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: अडाणी विद्या मंदिर स्कूल परिसर में खुलेगा कोविड केयर सेंटर

अहमदाबाद: अडाणी विद्या मंदिर स्कूल परिसर में खुलेगा कोविड केयर सेंटर

0
1103

अहमदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर गुजरात में कहर बरपा कर रही है. अहमदाबाद शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. हर दिन 5 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

दैनिक मामलों में जारी रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. जिसकी वजह से गुजरात के ज्यादातर अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है. Adani School Covid Care Center

महामारी के इस दौर में अडाणी ग्रुप भी मदद के लिए आगे आया है. जिसके तहत अडाणी स्कूल कैंपस में कोविड केयर सेंटर शुरू करने की घोषणा की गई है.

संकट के इस दौर में मदद के लिए आगे आया अडाणी ग्रुप Adani School Covid Care Center

इस संबंध में अडाणी समूह ने अपने एक बयान में कहा कि अडाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित शहर के मकराबा इलाके में मौजूद अडाणी विद्या मंदिर के परिसर को स्पोर्टिक कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. जहां कोरोना के मरीजों को उपचार मिलेगा. Adani School Covid Care Center

स्कूल परिसर में खुलेगा कोविड केयर सेंटर

अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी का कहना है कि अहमदाबाद में कोरोना के सकारात्मक मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य ढांचे से बोझ को कम करने के लिए अडाणी विद्या मंदिर परिसर में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है. Adani School Covid Care Center

अतीत में ऐसी कठिन कोरोना स्थिति में अडाणी समूह कैसे मददगार हो सकता है? इस पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ चर्चा की गई थी.

जिसके बाद इस कोविड केयर सेंटर को शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

अडाणी समूह द्वारा शुरू किए जाने वाले इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए बेड, पौष्टिक आहार और चिकित्सा देखभाल की व्यवस्था होगी.

जबकि सांस की तकलीफ वाले मरीजों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है. Adani School Covid Care Center

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hospital-admit-procedure-easy/