Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अदार पूनावाला ने लंदन में लीज पर लिया आलीशान मकान, हर हफ्ते देंगे 50 लाख किराया

अदार पूनावाला ने लंदन में लीज पर लिया आलीशान मकान, हर हफ्ते देंगे 50 लाख किराया

0
1187

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की शख्सियत और कमाई बढ़ती जा रही है. वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स की जमात में शामिल हो गए हैं. इसी बीच पूनावाला ने लंदन के एक बेहद पॉश इलाके में किराए पर घर लिया है. उन्होंने लंदन के मेफेयर में एक प्रॉपर्टी किराए पर ली है. इस इलाके को दुनिया के सबसे महंगे इलाके में गिना जाता है. Adar Poonawalla

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदार इस घर के लिए हर हफ्ते रिकॉर्ड 69000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 50 लाख रुपये किराये के तौर पर देंगे. Adar Poonawalla

यह भी पढ़ें: 3 इडियट्स के ‘रैन्चो’ के बाद कोरोना ने ‘फरहान’ को जकड़ा, माधवन बोले- राजू को ना हो

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूनावाला ने पोलैंड के अरबपति कारोबारी डोमिनिका कुलकेजिक से एक मैंशन लीज पर लिया है. करीब 25 हजार वर्गफुट की यह प्रॉपर्टी उस इलाके के सबसे बड़े आवासीय मैंशन में से है. इतने एरिया में तो अंग्रेजों के औसतन 24 मकान आ जाते हैं. Adar Poonawalla

लंदन के मार्केट में आएगी तेजी

ये डील लंदन के लग्जरी होम मार्केट में एक बूस्ट की तरह देखी जा रही है, जो ब्रेक्जिट और कोरोना महामारी की वजह से पटरी से उतर गई थी. गौरतलब है कि LonRes के आंकड़ों के मुताबिक अदार पूनावाला द्वारा लंदन के जिस इलाके में प्रॉपर्टी ली गई है वहां पिछले पांच साल के दौरान किराये में 9 फीसदी तक की कमी आई है. Adar Poonawalla

किराए पर कमान लेने की वजह

पूनावाला की कंपनी जर्मन कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड वैक्सीन द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर रही है. सीरम ने कोरोना वैक्सीन की करोड़ों डोज तैयार कर ली है और कई देशों में इनका निर्यात किया जा रहा है. पूनावाला ने लंदन के वेस्टमिनिस्टर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है जबकि व्यापार के सिललिले में उनका ब्रिटेन अक्सर आना-जाना लगा रहा है. उसी को ध्यान में रखकर उन्होंने वहां मकान किराए पर लिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें