Gujarat Exclusive > राजनीति > मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता बनाए गए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष

मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता बनाए गए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष

0
627

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर आदेश गुप्ता को मनोज तिवारी की जगह दिल्ली प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी विष्णुदेव साय को सौंपी है. मनोज तिवारी को 2016 में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने दिल्ली की हार के तुरंत बाद इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन विकल्प नहीं मिलने तक इसे जारी रखने के लिए कहा गया था.

मौजूदा वक्त में आदेश गुप्ता पश्चिमी पटेल नगर से पार्षद भी हैं. आदेश गुप्ता का चुनावी राजनीति का सफर बहुत पुराना नहीं है. साल 2017 में पहली बार उन्होंने नगर निगम का चुनाव लड़ा था जिसमें को जीत हासिल हुई थी. आदेश गुप्ता पश्चिमी पटेल नगर से पार्षद चुने गए थे. 51 वर्षीय आदेश गुप्ता पेशे से कारोबारी हैं.

आदेश अप्रैल 2018 में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर बने थे. फिलहाल पिछले साल उनका कार्यकाल पूरा हो गया था. हालांकि भारतीय जनता पार्टी से उनका नाता काफी पुराना है. आदेश गुप्ता बीजेपी युवा मोर्चा और विद्यार्थी परिषद में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं. वह 1995 में कन्नौज से दिल्ली आए और यहां पर भी आकर बीजेपी में जिम्मेदारी संभालते रहे. दिल्ली में पहुंचने के बाद आदेश गुप्ता ने अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए ट्यूशन भी पढ़ाई थी.

 

उधर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मनोज तिवारी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली की जनता को धन्यावाद दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी,व दिल्ली वासियों का सदैव आभारी रहूँगा. जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना. साथ ही मनोज तिवारी ने नए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बधाई दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jessica-lal-murder-case-convict-manu-released-from-jail/