Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भूमि पूजन: वर्चुअली जुड़ेंगे आडवाणी-जोशी, कल शाम पहुंचेंगे भागवत

भूमि पूजन: वर्चुअली जुड़ेंगे आडवाणी-जोशी, कल शाम पहुंचेंगे भागवत

0
675

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने को लेकर स्थिति साफ हो गई है. ये दोनों दिग्गज नेता अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल शाम पहुंच जाएंगे.

दरअसल, कोरोना के मद्देनजर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आडवाणी-जोशी को निमंत्रित तो किया है लेकिन उम्र, स्वास्थ्य और कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दोनों नेताओं ने कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने का फैसला लिया है.

ट्रस्ट के मुताबिक, आमंत्रित किए गए लोगों के जरिए सनातनी सद्भाव के संगम की तस्वीर पेश करने का प्रयास है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित थे: मुंबई पुलिस

ऐसे में सिर्फ हिंदू ही नहीं राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में अन्य संप्रदायों और पंथों के धर्माचार्यों और विशिष्ट लोगों को भी बुलाया गया है.

हालांकि कार्यक्रम में कोरोना के मद्देनजर ज्यादा लोगों से न जुटने की भी अपील की गई है.

मालूम हो कि राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.

इसके अलावा सूबे के  सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाव विशिष्टगण शामिल होंगे.

सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

आज पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी अयोध्या पहुंचे.

तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि 500 सालों बाद यह एतिहासिक क्षण आया है.

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त का दिन हमारे लिए काफी गौरवशाली व एतिहासिक है.

कल शाम तक पहुंच जाएंगे मेहमान

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुये बताया कि शिलान्यास में शामिल होने के लिए बहुत से मेहमानों को आना है.

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रमुख लोग कल शाम तक यहां पहुंच जाएंगे.

राय ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत, सुरेश भैयाजी जोशी और अन्य लोग आएंगे.

राय ने कहा कि हमने अयोध्या भूमि विवाद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्यौता भेजा है, साथ ही पद्म श्री सम्मानित मोहम्मद शरीफ भी आएंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/patna-sp-quarantined-reached-in-mumbai/