Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालिबान ने दी चेतावनी, हम किसी भी अफगानी को देश से बाहर नहीं जाने देंगे

तालिबान ने दी चेतावनी, हम किसी भी अफगानी को देश से बाहर नहीं जाने देंगे

0
371

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान ने 20 साल बाद फिर से कब्जा कर लिया है. 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे. बिगड़ते हालात के बीच आम लोग भी किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक हजारों लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. लेकिन इस बीच अब तालिबान ने चेतावनी दी है. तालिबान ने कहा है कि वह अब किसी भी अफगानी को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं देगी.

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब किसी भी अफगानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हालांकि, विदेशी नागरिक अपने देश लौट सकते हैं. मुजाहिद ने अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन को बताया कि हवाई अड्डे की ओर जाने वाले रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. अफगानी नागरिक इस रोड से हवाई अड्डे तक नहीं जा पाएंगे. लेकिन विदेशी नागरिकों को रोका नहीं जाएगा.

जबीउल्लाह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक देश छोड़कर चले गए हैं, उन्हें वापस लौटना होगा. तालिबान ने कहा, “हम अब अफ़गानियों को देश छोड़ने की अनुमति नहीं देंगे और हम इससे खुश नहीं हैं.” इतना ही नहीं तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान के डॉक्टर और शिक्षाविदों को देश छोड़कर नहीं जाना चाहिए बल्कि अपने देश में रहकर काम करना चाहिए.

तालिबान के सत्ता में आने के बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान को छोड़ भाग चुके हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि 14 अगस्त से अब तक काबुल से 70,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. इनमें अमेरिकी नागरिक, नाटो कर्मी और कुछ अफगानी नागरिक शामिल हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-148/