Gujarat Exclusive > देश-विदेश > धोखेबाज हैं अशरफ गनी, मैंने उस शख्स पर कभी भरोसा नहीं किया: डोनाल्ड ट्रंप

धोखेबाज हैं अशरफ गनी, मैंने उस शख्स पर कभी भरोसा नहीं किया: डोनाल्ड ट्रंप

0
895

न्यूयॉर्क: तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद से देश में हाहाकार मच गया है. तालिबान ने जब से देश पर कब्जा किया है उसके बाद वहां से आने वाली तस्वीरें डरावनी है. इस बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश और अपने लोगों को छोड़कर भाग गए हैं. गनी इस समय यूएई में हैं. गिनी के देश छोड़ने के फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अशरफ गनी पर हमला बोला है. ट्रंप ने गनी को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि गनी एक चालाक आदमी हैं मैं कभी भी उन पर भरोसा नहीं कर सकता. Afghan President Donald Trump Attack

ट्रंप ने अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी पर हमला बोलते हुए कहा मैंने कभी भी अशरफ गनी पर पूरा भरोसा नहीं किया. मुझे लगा कि वह धोखेबाज हैं, वह अपना सारा समय अपने सीनेटरों के साथ खाने और उनका दिल जीतने में बिता दिया. सीनेटर को वह अपनी जेब में रखते थे. कहा जा रहा है कि वह पैसे लेकर भाग गए हैं. मुझे नहीं पता लेकिन इसमें सच्चाई भी हो सकती है. Afghan President Donald Trump Attack

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के विदेश भाग जाने और उनकी सरकार गिरने के बाद तालिबान ने रविवार को जीत की घोषणा की. कुछ अन्य देशों की तरह, संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी अपने नागरिकों अफगानिस्तान से निकालना शुरू कर दिया है. Afghan President Donald Trump Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/edible-oil-will-be-cheaper/