Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में पढ़ रहे अफगानी छात्रों ने रूपाणी सरकार से किया भावुक अनुरोध

गुजरात में पढ़ रहे अफगानी छात्रों ने रूपाणी सरकार से किया भावुक अनुरोध

0
1149

अहमदाबाद: तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद से अराजकता का माहौल पैदा हो गया है. जिसके बाद से लोग लगातार देश छोड़कर भाग रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है और लोग देश छोड़कर भागने की तैयारी में हैं. इस बीच गुजरात में पढ़ने आए कई अफगानी छात्रों ने मौजूदा हालात में अपने देश नहीं लौटना चाहते है. afghani students gujarat government appeal

अफगानिस्तान से गुजरात में पढ़ाई करने आए छात्र वीज़ा की समयासीमा बढ़ाने की मांग को लेकर ICCR के गुजरात क्षेत्रीय कार्यालय से अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही भारत में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता ने भी अपील की है कि, फिलहाल अफगानिस्तान सुरक्षित नहीं है. इसलिए यहां आने की वजह पर भारत में ही रहें. इसलिए छात्र वीजा की समयसीमा बढ़ाने की अपील कर रहे हैं. afghani students gujarat government appeal

गुजरात के विभिन्न विश्वविद्यालयों सहित भारत के शिक्षण संस्थानों में लगभग 158 छात्र ICCR के तहत अध्ययन कर रहे हैं. इनमें से 99 छात्र भारत में रहकर ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि 25 छात्र अफगानिस्तान में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें से 34 छात्र अंतिम वर्ष में हैं और कुछ ही दिनों में उनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी. afghani students gujarat government appeal

गुजरात में बड़ी संख्या में अफगान छात्र गुजरात विश्वविद्यालय के साथ-साथ जीटीयू सहित कई अन्य सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं. ICCR के क्षेत्रीय कार्यालय में कई छात्रों ने अनौपचारिक रूप से यहां रहने के लिए अपने वीजा के विस्तार की मांग की है. afghani students gujarat government appeal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-woman-husband-allegation/