Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में अफगान राजदूत ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- तालिबाना को पाक कर रहा मदद

भारत में अफगान राजदूत ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- तालिबाना को पाक कर रहा मदद

0
235

अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से वापस लौटने के बाद तालिबान का आतंक चरम पर पहुंच गया है. चरमपंथी संगठन ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने अफगानिस्तान के करीब 85 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमा लिया है. भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने वहां पर बिगड़े हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना कार्रवाई कर रही है. हमारी सेना ने पिछले 3 दिनों में 10 ज़िले वापस ले लिए हैं. उम्मीद है कि हम बाकी ज़िलों को भी वापस ले लेंगे. अगले कुछ हफ्तों में हालात बदलेंगे. Afghanistan ambassador Pakistan charge

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ने कहा वहां युद्ध जैसे हालात Afghanistan ambassador Pakistan charge

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने कहा कि अमेरिका ने जब से अप्रैल के बाद अफ़ग़ानिस्तान से अपनी सेना को हटाने का ऐलान किया तब से अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा हालात खराब हुए है. 150 के आसपास ज़िलों में युद्ध के हालात है. तालिबान ने बहुत सारे ज़िलों को अपने कब्ज़े में ले लिया है. तालिबान को पाकिस्तान से मदद मिल रही है. तालिबान का पाकिस्तान के क्वेटा, पेशावर में नेतृत्व परिषद है. तालिबान के परिवार और निवेश पाकिस्तान में है. तालिबान को पाकिस्तान की मदद नहीं मिलती तो अफ़ग़ानिस्तान में हालात ख़राब नहीं होते. Afghanistan ambassador Pakistan charge

पाकिस्तान पर तालिबान का मदद करने का लगाया आरोप

फरीद मामुन्दजई पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इनसे दोस्ती अच्छी नहीं है. आज इन बुरे हालातों से हमारा सामना हो रहा है कल शायद पाकिस्तान की भी नौबत आ जाए. हमारी पाकिस्तान से निवेदन है कि तालिबान से दोस्ती ना करे. आतंकवाद से दोस्ती कभी रंग नहीं लाती है. Afghanistan ambassador Pakistan charge

भारत में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने आगे कहा कि भारत ने हमें वायु सेना में जितनी मदद दी है उस तरह की मदद हमें अब तक इस इलाके में किसी दूसरे देश ने नहीं दी. जितने हथियार हमें भारत ने दिए हैं उतने हथियार हमें अब तक किसी दूसरे देश ने नहीं दिए. इसके लिए मैं भारत का धन्यवाद करता हूं. Afghanistan ambassador Pakistan charge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-akali-dal-big-announcement/