Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान में फंसे हजारों भारतीय, कांग्रेस का तंज केंद्र की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय

अफगानिस्तान में फंसे हजारों भारतीय, कांग्रेस का तंज केंद्र की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय

0
923

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है लोग देश छोड़कर भागने की तैयारी में हैं. इस दौरान अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. जिसकी वजह से अमेरिकी सैनिकों ने फायरिंग की जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है. हालात खराब होने की वजह से फ्लाइट पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले की वजह से अफगानिस्तान में फंसे हजारों भारतीयों की चिंताएं और बढ़ गई हैं. इस बीच कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. Afghanistan Congress question

कांग्रेस का तंज केंद्र की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय Afghanistan Congress question

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ख़तरनाक मोड़ लिए है. भारत के सामरिक हित अफ़ग़ानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हैं. हमारे राजदूतों, हमारे नागरिकों की सुरक्षा दांव पर है. हम भारत सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं.

कांग्रेस का सवाल भविष्य की रणनीति क्या होगी Afghanistan Congress question

इतना ही नहीं सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय है. प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि हमारे राजदूत और नागरिक किस प्रकार से सुरक्षित वापस आएंगे और अफ़ग़ानिस्तान के साथ हमारे भविष्य की रणनीति क्या होगी. Afghanistan Congress question

मिल रही जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान का हालात खराब होने के बाद सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई. हालात इतने खराब हो गए कि अमेरिकी सैनिकों को फायरिंग करनी पड़ी. इन घटनाओं के बाद काबुल से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया है. इतना ही नहीं अफगानिस्तान में फिलहाल एयरस्पेस को ही बंद कर दिया गया है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों को हवाई अड्डे पर न आने की अपील की है. एयरपोर्ट बंद होने और उड़ानों पर रोक लगने की वजह से भारत समेत कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं. Afghanistan Congress question

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-situation-punjab-cm/