Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्‍तान पर सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री ने कहा- हालात ठीक नहीं

अफगानिस्‍तान पर सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री ने कहा- हालात ठीक नहीं

0
871

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के वापसी के बाद तालिबान ने एक बार फिर से कब्जा कर लिया है. जिसके बाद से हर गुजरते दिन के साथ अफगानिस्तान के हालात खराब होते जा रहे हैं. अफगानिस्तान की मौजूदा सूरते हालात को लेकर भारत सरकार ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को अफगानिस्तान में फंसे भारतीय और वहां की ताजा हालात से अवगत कराया.

अफ़ग़ानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि 31 पार्टियों के 37 नेता बैठक में मौजूद ​थे. इस मुद्दे पर सरकार और सब राजनीतिक पार्टियों की एक जैसी राय है. इतना ही नहीं विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का तालिबान के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट साफ है भारत की नीति वेट एंड वॉच की है. ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है.

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक के बाद आगे कहा कि हम ज़्यादातर भारतीयों को वापस ले आए हैं लेकिन सबको वापस नहीं लाए हैं. हम कुछ अफ़ग़ान नागरिकों को भी लाए हैं जो इस समय भारत आना चाहते थे. सरकार जल्दी से जल्दी लोगों की पूरी वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

अफ़ग़ानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात ठीक नहीं हैं. वहां फंसे भारतीयों सुरक्षित लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. एस जयशंकर ने कहा क‍ि इस बैठक में यह बात सामने आई है कि अफगानिस्‍तान मुद्दे पर केंद्र सरकार और विपक्ष की राय एक है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kabul-airport-water-price/