Gujarat Exclusive > गुजरात > अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट, स्वदेश लौटे भारतीयों की आंखों में खुशी के आंसू

अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट, स्वदेश लौटे भारतीयों की आंखों में खुशी के आंसू

0
1205

जामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं. विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों की है. भारतीय दूतावास के अधिकारियों और अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर एयरफोर्स बेस पर आज सुबह करीब 11.15 मिनट पर पहुंचा. Afghanistan Indian Citizen Airlift

अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को तालिबानियों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत एक भारतीय वायु सेना का विमान काबुल रवाना किया था. इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है. इन अधिकारियों में अफगानिस्तान के भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन भी शामिल थे. Afghanistan Indian Citizen Airlift

जामनगर में विमान के उतरते ही अफगानिस्तान से लौट रहे नागरिकों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. सुरक्षित वतन वापसी पर लोगों ने जमकर नारेबाजी भी किया. गौरतलब है कि तालिबान ने पड़ोसी देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान में डर का माहौल पैदा हो गया है. जिसके बाद लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है और लोग देश छोड़कर भागने की तैयारी में हैं.

गुजरात के जामनगर पहुंचने के बाद अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना को धन्यवाद कि वे हमें असामान्य स्थिति से वापस लेकर आए. इतना ही नहीं रुद्रेंद्र टंडन ने आगे कहा कि वापस लाए जाने वाले भारतीय नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं. हम सलाह देते हैं कि भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि ऐसे वक्त में हम उन्हें वापस ला पाएं. Afghanistan Indian Citizen Airlift

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-forecast-5/