Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या

अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या

0
312

काबुल: अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से वापस लौटने के बाद तालिबान का आतंक चरम पर पहुंच गया है. चरमपंथी संगठन दावा कर रही है कि उसने अफगानिस्तान के करीब 85 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते दबदबे के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कंधार प्रांत में कवरेज के लिए गए एक भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है. कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में झड़प के दौरान दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई है. Afghanistan photojournalist murder

एजेंसी रॉयटर्स के साथ कर रहे थे काम Afghanistan photojournalist murder

दानिश सिद्दीकी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फोटो जर्नलिस्टों में से एक माना जाता था. वह इन दिनों अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रॉयटर्स के साथ काम कर रहे थे. बीते दिनों उनको अफगानिस्तान में चल रही हिंसा की कवरेज के लिए भेजा गया था. दानिश सिद्दीकी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अफगानिस्तान कवरेज से जुड़ी कुछ तस्वीर और वीडियो शेयर किया था. इस बीच दानिश सिद्दीकी के काफिले पर कई बार हमला भी हुआ था उसका भी वीडियो उन्होंने अपने अकाउंट पर साझा किया था. Afghanistan photojournalist murder

कोरोना महामारी के दौरान किया था शानदार कवरेज, मिला है पुलित्जर अवॉर्ड

साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था यह पुरस्कार उन्हें रोहिंग्या शरणार्थियों को होने वाली परेशानी के कवरेज पर मिला था. दानिश सिद्दीकी ने एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. लेकिन बाद में वह एक फोटो पत्रकार बन गए थे. उस समय वह पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. Afghanistan photojournalist murder

दिल्ली में पिछले साल होने वाली हिंसा, कोरोना वायरस संकट, लॉकडाउन, ऑक्सीजन संकट के दौरान दानिश सिद्दीकी द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों ने चर्चा को हवा दी थी. दानिश सिद्दीकी की इन तस्वीरों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्द बयां किया था. Afghanistan photojournalist murder

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-who-warning/