Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान में हिन्दुओं की मदद के लिए आगे आए अफरीदी, मंदिर में जाकर पहुंचाई मदद

पाकिस्तान में हिन्दुओं की मदद के लिए आगे आए अफरीदी, मंदिर में जाकर पहुंचाई मदद

0
1586

पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान भी कोरोना संकट से गुजर रहा है. इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी  इन दिनों कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने फाउंडेशन से पाकिस्तान के लोगों की खूब मदद कर रहे हैं. यही नहीं पाकिस्तान में बस रहे हिन्दुओं की भी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्विटर पर अफरीदी ने तस्वीर शेयर की है जिसमें वो मंदिर में जाकर हिन्दु लोगों की मदद कर रहे हैं. अफरीदी ने ट्वीट में तस्वीर साझा कि जिसमे वो लक्ष्मीनारायण मंदिर में लोगों को जरूरत के सामान देते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 34 हजार से भी ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

अफरीदी के साथ पाकिस्तान के स्क्वाश खिलाड़ी जहांगीर खान भी वहां मौजूद हैं. अफरीदी के इस काम की खूब तारीफ भी हो रही है. यहां तक कि पाकिस्तान के लोग अफरीदी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/6-migrant-labours-dead-in-road-accident/

 

मालूम हो कि कुछ दिन पहले युवी और भज्जी ने अफरीदी के फाउंडेशन को सपोर्ट करने की बात ट्वीट के जरिए कही थी जिसके बाद लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया था. सभी जानते हैं कि अफरीदी और भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच मतभेद होते रहती है. लेकिन दूसरी ओऱ दोनों खिलाड़ी अपने देश में आए इस विषम परिस्थिती में गरीब लोगों की मदद करते हुए भी देखे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि अफरीदी ने कोरोना के खिलाफ लड़़ाई में एक और अहम कदम भी उठाया है. अफरीदी ने अपने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस विपदा से अपने देश को बचाने के लिए वह सभी ब्रांड्स के लिए फ्री में ऐड करेंगे. उस ऐड के जरिए जो भी पैसे आएंगे उससे गरीब लोगों की मदद की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/6-migrant-labours-dead-in-road-accident/