Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 21 दिनों बाद पेट्रोल- डीजल के दाम पर लगा ब्रेक, पहली बार नहीं बढ़ी कीमतें

21 दिनों बाद पेट्रोल- डीजल के दाम पर लगा ब्रेक, पहली बार नहीं बढ़ी कीमतें

0
1092

देश में कोरोना संकटकाल के बीच बीते 21 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम पर होने वाली वृद्धि पर आज ब्रेक लगा है. आज पहली बार तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि नहीं की जिसके बाद दामों में स्थिरता दर्ज की गई, दिल्ली में आज भी पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.

बीते 20 दिनों से होने वाली लगातार वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 11.01 रुपये लीटर महंगा हो गया है, जबकि पेट्रोल का दाम 9.12 रुपये लीटर बढ़ गया है. तेल की कीमतो में होने वाली लगातार वृद्धि के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल कल के ही दामों पर स्थिर बने हुए हैं. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.38 रुपये और डीजल के लिए 80.40 पैसे चुकाने होंगे.

देश में लगातार तेल की कीमतों में होने वाली वृद्धि ने एक नहीं कई रिकॉर्ड बनाए थे. देश में पहली बार पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा हुआ था. इतना ही नहीं देश में पहली बार डीजल और पेट्रोल के दाम 80 रुपये के पार पहुंचे थे. जिससे कोरोना संकटकाल के बीच लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही थी.

देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में होने वाली लगातार वृद्धि के बाद विपक्ष रास्ते पर उतर चुकी है और केंद्र की मोदी सरकार से तेल के दामों पर लगाम लगाने की मांग कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-once-again-set-new-record-close-to-20-thousand-cases-recorded/