गुजरात सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने 29 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त होगा उसके बाद ही वे मिठाई चखेंगे. और अब सुप्रीम कोर्ट का इस बाबत ऐतिहासिक फैसला आ जाने के बाद रविवार को भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने 92 वर्षीय अपनी मांग के हाथों मिठाई का टुकड़ा खाकर मुंह मिठा किया
ગઇકાલના રામ જન્મભૂમિ મંદિર અંગેના સેંકડો વર્ષોથી ચાલતા વિવાદનો ઐતિહાસિક અને સુખદ ચુકાદો આવ્યો છે.અડવાણીજીની યાત્રા વખતથી મેં લીધેલી બાધા(મીઠાઈ ન ખાવાનો સંકલ્પ) પૂર્ણ થઇ. આજરોજ મારા પૂજ્ય માતૃશ્રી 92 વર્ષના કમળાબાના હસ્તે 29 વર્ષ બાદ મિઠાઈ ખાધી અને આશીર્વાદ મેળવ્યા.#AyodhaVerdict pic.twitter.com/DWYJdgcGkL
— Bhupendrasinh Chudasama (@imBhupendrasinh) November 10, 2019
सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए चूडासमा ने लिखा कि कल राम जन्मभूमि मंदिर संबंधित सैंकड़ों वर्ष चले विवाद का ऐतिहासिक और सुखद फैसला आया है. आडवाणीजी की यात्रा के समय मिठाई न खाने का मैंने संकल्प लिया था, वह मन्नत अब पूरी हुई। आज मेरी 92 वर्षीय माता कमलाबा के हाथों 29 वर्ष बाद मिठाई खाई और आशीर्वाद लिया.