Gujarat Exclusive > गुजरात > 29 साल बाद गुजरात के मंत्री का संकल्प हुआ पूरा, मां के हाथों मिठाई खाकर लिया आर्शीवाद

29 साल बाद गुजरात के मंत्री का संकल्प हुआ पूरा, मां के हाथों मिठाई खाकर लिया आर्शीवाद

0
635

गुजरात सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने 29 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त होगा उसके बाद ही वे मिठाई चखेंगे. और अब सुप्रीम कोर्ट का इस बाबत ऐतिहासिक फैसला आ जाने के बाद रविवार को भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने 92 वर्षीय अपनी मांग के हाथों मिठाई का टुकड़ा खाकर मुंह मिठा किया

 

सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए चूडासमा ने लिखा कि कल राम जन्मभूमि मंदिर संबंधित सैंकड़ों वर्ष चले विवाद का ऐतिहासिक और सुखद फैसला आया है. आडवाणीजी की यात्रा के समय ‌मिठाई न खाने का मैंने संकल्प लिया था, वह मन्नत अब पूरी हुई। आज मेरी 92 वर्षीय माता कमलाबा के हाथों 29 वर्ष बाद मिठाई खाई और आशीर्वाद लिया.