Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के बाद सूरत बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 12 डॉक्टरों की टीम रवाना

अहमदाबाद के बाद सूरत बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 12 डॉक्टरों की टीम रवाना

0
2994

सूरत: गुजरात में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अहमदाबाद के बाद अब सूरत कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है. अहमदाबाद में कोरोना मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं डायमंड सिटी सूरत कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. ऐसे में सूरत में कोरोना पर काबू पाने के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के 12 डॉक्टरों को सूरत भेजा गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के12 डॉक्टरों को सूरत की COVID-19 अस्पताल के विभिन्न वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत सिविल अस्पताल के कुछ डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को सूरत भेजने का फैसला किया गया है.

गौरतलब हो कि सूरत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे गुजरात में कोरोना से प्रभावित जिलों के लिस्ट में सूरत दूसरे पायदान पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7112 हो गई है. जबकि इस वायरस से अब तक कुल 220 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/increase-in-the-amount-of-fine-in-ahmedabad-now-200-will-be-fined-instead-of-500/